6 नवंबर को आलिया ने मुंबई के एच एन रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया।
Image Credit:- Social Media
कपूर परिवार के नए सदस्य ने मुंबई के गोरेगांव के इस अस्पताल में आंखें खोलीं।
Image Credit:- Social Media
आलिया और रणबीर के मुताबिक ये जिंदगी की सबसे बड़ी और बेहतरीन खबर है।
Image Credit:- Social Media
सेलेब्स और फैंस ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।
Image Credit:- Social Media
नन्हे मेहमान के आने से कपूर खानदान में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
Image Credit:- Social Media
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की बेटी होने की खबर!
Image Credit:- Social Media
आलिया ने अपनी पोस्ट में लिखा " हमारी जिंदगी की बेस्ट न्यूज आ गई है। हमारा बेबी इस दुनिया में आ गया है और वो कमाल की लड़की है। इस खुशी को जाहिर करना मुश्किल है। हम एक ब्लेस्ड पेरेंट्स बन गए हैं। प्यार, प्यार, प्यार आलिया और रणबीर।"
Image Credit:- Social Media
रणबीर की बहन ने भी अपनी ख़ुशी इंस्टाग्राम पे शेयर की। लिखा के "आज में सबसे ज़्यादा खुश हु"
Image Credit:- Social Media
फैंस को आलिया की बेटी के नाम के इंतज़ार।
Image Credit:- Social Media
आलिया ने कहा था कि अगर उन्हें बेटी होगी तो वह उसका नाम "अलमा" रखेगी।
Image Credit:- Social Media
To See The Latest Stories Click The Below Link:-