Ebiz की शुरुआत कब और किसने की?
eBiz की शरूवात 8 जून 2001 को Dr. पवन मल्हान ने की थी। Dr. पवन मल्हान ने IIT दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी की है और उन्होंने MSC और PHd की हुई है। Dr. पवन मल्हान अपनी पढ़ाई से कोई साधारण व्यक्ति नहीं लगते। जबकि Dr. पवन स्वयं को एक “Visionary” यानी दृष्टिकोण रखने वाले पुरुष बताते है। जोकि अब 5000 करोड़ की एमएलएम धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार हे पिता पुत्र की जोड़ी ने ऐसा करके 17 लाख लोगों को धोखा दिया
eBiz क्या है? क्या eBiz फेक या फ़्रॉड है?सच्चाई जानिए
MLM और नेटवर्किंग और नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानकारी पिछले लगातार पोस्ट में दी है। MLM और नेटवर्किंग की भारत मे मान्यता से लेकर, क्यों MLM को लोग फ़्रॉड मान लेते है,इस पर भी हमने चर्चा की है। अभी तक हमने जितनी भी जानकारी दी है,उसमे हमने किसी भी MLM कंपनी या कॉर्पोरेशन का इतना जिक्र नहीं किया है। क्योंकि हमारा काम किसी MLM कंपनी और प्लेन को नीचा या ऊंचा दिखाना नहीं है,परन्तु सच्चाई से वाकिब कराना है।परन्तु,आज हम MLM और मार्केटिंग में भारत की पॉपुलर कंपनी में से एक “eBiz” की बात करेंगे।
eBiz क्या है? क्या eBiz फ़्रॉड है? eBiz से जुड़ना चाहिए या नहीं? ऐसे हजारो सवाल लोग इंटरनेट पर Ebiz के बारे में करते आ रहे है,परंतु इसके बारे में अभी तक इंटरनेट पर पूरी तरह से सही और विस्तार में जानकारी नही है। अगर जानकारी है,भी तो वह Ebiz के प्रमोशन या फिर Ebiz की बदनामी में से एक पर ही होगी। कोई भी Ebiz की अच्छाई और कमियों को एक साथ नहीं ला रहा है।
eBiz क्या है?
govt भी अब ऐसे बैन करने वाली हे . eBiz एक MLM और नेटवर्क मार्केटिंग करने का एक प्लेटफॉर्म या कंपनी कह सकते है। जहाँ आपको अपनी शुरुवात में इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है,उसके बाद आपको कुछ नए लोगो को eBiz में जोड़ना होता है और आपको नेटवर्क या चैन बनानी होती है। सभी कंपनी की तरह eBiz में भी आपको इन्वेस्टमेंट की कुछ सर्विस मिलती है,जिसमें eBiz किसी कंप्यूटर एजुकेशन जैसी सर्विस देती है।
eBiz से पैसा रिफंड कैसे पाए?
बहुत से लोग eBiz से जुड़ने के बाद वापस छोड़ना चाहते है और अपना पैसा refund चाहते है. eBiz के अनुसार यह मुमकिन है, लेकिन कई लोग यह बात छुपाते है, जो की गलत है. eBiz से refund कैसे पाए, इसपर हमने एक पोस्ट लिखी है,उसे भी आप पढ़ सकते है.
eBiz में निवेश करने के बाद छोड़ने पर रिफंड सबको नही मिल सकता है। रिफंड के लिए आपको एक प्रमुख नियम को मानना पड़ता है।
रिफंड पाने के लिए आपको जुड़ने के ठीक 30 दिन के अंदर-अंदर रिफंड के लिए आवेदन करना पड़ता है। उसमें भी 30वे दिन शाम 6 बजे से पहले। आप जुड़ने के 31वे दिन रिफंड के लिए चाहकर भी आवेदन नही कर सकते है।क्योंकि तब तक आपका पैसा आपके स्पांसर और upline को मिल चुका होगा।
ये ही गलती मुझ से भी होइ थी पर मेने मेंटली दबाउ बनके अपने पैसे रिफंड करवा लिए . जिसके लिए मेने मेरे पूरी आपलीने को बेइज्जत कर के उनके यहाँ जाकर तोड़ फोड़ कर दी जिस वजह से मुझे मेरा पैसा वापस मिल गया
eBIZ.com MLM मार्ग का उपयोग आईटी पैकेज प्रस्ताव के साथ छात्रों को धोखा देने के लिए करता है
कंपनी eBIZ.com.Pvt.Ltd है और यह पवन मल्हान के दिमाग की उपज है। सूत्रों के अनुसार, श्री मल्हान एक अनिवासी भारतीय (एनआरआई) है। कुछ लोग कहते हैं कि वह BITS, पिलानी के निदेशक थे, जबकि अन्य बताते हैं कि वह लगभग एक दशक से एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (AIU) के प्रमुख थे। कुछ ब्लॉग यह भी बताते हैं कि श्री मल्हान अमेरिका की एक एमएलएम कंपनी स्काईबिज के संस्थापक थे, जिन पर सरकार द्वारा 20 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। IIT के पूर्व छात्रों के सूत्रों का कहना है कि उन्होंने श्री मल्हान के बारे में नहीं सुना है और उन्हें उनकी साख के बारे में कोई सुराग नहीं है।
ebiz की जानकारी एक ebizr द्वारा
मैंने भी कंपनी में 10000 रुपये दिए थे ।शुरू में कई तरह के प्रलोभन दिए ।मैंने मेरे मित्र पर भरोसा किया ।लेकिन कुछ समय बाद पता चला कि मैं ठग लिया गया हू। बिल्कुल नकली है ।सिर्फ यह लूटने की मशीन है ।लोगों को सेमिनारो में बड़े बड़े सपने दिखा कर आकृषित किया जाता है
hi friends मेंने भी यहाँ ेबीज़ का पैकेज लिया था जो की मुझे एक बन्दे ने ज्वाइन करवाया था पहले मुझे वह इवैंट में बुलाया गया और बहुत से बड़े बड़े वादे और बड़ी बड़ी झूटी कमाई का बताते हे की हम ने इतना कमाया हे हमने इतना कमाया हे बाद में अपने को पेसो का जुगाड़ कैसे करे वो भी आपको बताते हे और चोरी कैसे करते ह वोभी आपको यहाँ पर सिखाया जाता हे की कैसे सोने के जेवरों को बच के आप ऐसे ज्वाइन कर सकते हे पर एक बात मुझे समझ में नहीं आती ये लोग इतना कमाते हे फिर भी इंट्री पास के पैसे वो लोग अपनों से ही लेते हे क्या इनकी इतनी भी ोकत नहीं हे इनकी पर बाद में मुझे पता चला की ये पास के पैसे भी वो लोग अपनी जेबो डालते हे और अपनी असल जिंदगी में ये लोग भूके नग्गे ही रहते हे न इनका अपना घेर यहाँ रहता हे न ही कोई अपना पता बस लोगो को लुटते chlo ये ही इनका काम होता हे
क्या ebiz कम्पनी बंद होने वाली हे
जी है आप सही पड़ रहे है | ebiz कंपनी बंद होने वाली है | पवन मल्हान पर 5000 करोड़ की एमएलएम फ्रॉड के बाद सरकार ऐसे बंद करने वाली है | क्यों की बहुत से लोगो को बेवकूफ बनाने के बाद वो लोग पुलिस में धोका धड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवा रहे है और हिंसक तरिके से अपने लगाए हुवे पैसे return लेने में लगे हुवे है | अगर आपसे भी
यह फ्रॉड हुआ है तो आप भी अपने upline की कॉलर पकड़ सकते है | क्यों की आपकी कम्पनी बंद हो गयी है | और अपने पैसे वापस मांगे और आपके पैसे नहीं मिले तो आप उनके रूम या घर में थोड़ फोड़ करके अपने पैसे वसूल क्र सकते है |