” जब तक हमारे सर पर ऊपर वाले की रहमत रहेगी
भगवान कसम हर बन्दे में राजपूत नाम की दहशत रहेगी ! ” ( राणा हमीर सिंह )
जब 1947 में विभाजन हुआ था तब कई परिवार पाकिस्तान छोड़ राजस्थान में आ बसे थे, लेकिन उमरकोट के राणा ने अपनी जन्मभूमि नहीं छोड़ी। पाकिस्तान के सिंध में एक मात्र हिन्दू रियासत है।

पाकिस्तान में 7 बार सांसद और केंद्रीय मंत्री
पाकिस्तान की रॉयल फैमिली के प्रमुख हमीर सिंह हैं. हमीर सिंह पाकिस्तान के अमरकोट के शासक परिवार से हैं. इनके पिता का नाम चंदपाल सिंह हैं, ये पाकिस्तान में 7 बार सांसद और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि करणी सिंह के दादा ने पाकिस्तान में ऊं और त्रिशूल का झंडा लहराया था। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से अलग होने के बाद राणा चंद्र ने पाकिस्तान हिंदू पार्टी का गठन किया था। इसका झंडा केसरिया रंग का था, जिसमें ओम और त्रिशूल अंकित थे। 2009 में राणा चंद्र का निधन हो गया।
करणी सिंह जहां भी जाते हैं उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ बंदूकधारी बॉडीगार्ड हर समय मौजूद रहते हैं। पाकिस्तान के मुसलमान का मानना हैं कि हमीर सिंह का परिवार राजा पुरु (पारस) के वंशज हैं। इसलिए वह आज भी उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा खड़े रहते हैं।
मोदी की तारीफ में क्या बोले हमीर सिंह
नरेंद्र मोदी की यात्रा ने पाकिस्तान के लोगों की सोच बदल दी।
दोनों देशों के व्यावसायिक और आपसी मेलजोल का पॉजिटिव असर पड़ा।
दोनों देशों के लोगों के रिश्तेदारों में एक उम्मीद जागी कि अब मिलना जुलना आसान होगा। ऐसी सहजता लंबे समय बाद दिखाई दी।
Add Comment