रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना पेट पालने वाली रानू मंडल का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वह रातो रात मशहूर हो गईं और जब दिग्गज गायक और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया तो वह रातो रात स्टार बन गईं |
जिन के लिए Salman Khan (bollywood ke Bhai) ने 45 लाख का एक Flat भी दिया पर असल जानकारी के हिसाब से ये खबर झूटी निकली | अब यह बात सही हे या नहीं इस बात का खुलासा तो खुद Salman Khan (bollywood ke Bhai) ही कर सकते हे | इस शादी की खबर के चलते सलमान खान ने मिडिया से भी दुरी बना ली हे |
और अभी कुछ दिनों पहले रानू जी के भी बयान आया था |” Don’t touch me; I’m celebrity now. ”
जिसके चर्चे आप को पता ही हे
सलमान खान की शादी का जितना उनके परिवार वाले इंतजार कर रहे हैं, उतना ही इंतजार सलमान के फैन्स भी कर रहे हैं। सभी जानना चाहते हैं कि सलमान शादी कब करेंगे? अब सलमान की शादी को लेकर एक नई खबर सामने आई है। जी हा आप सही पड रहे हे इस बात का खुलासा खुदा Salman Khan (bollywood ke Bhai) के छोटे भाई ने किया हे सोहेल भाई ने कहा की एक लोकल फैशन शो में उन्होंने रानू जी को देखा जिसके बाद उन्होंने यह फैसला ले लिया | शादी तो रानू जी से ही करना हे | अब Salman Khan (bollywood ke Bhai) अपनी personal कार भी गिफ्ट करने वाले हे | खान परिवार के एक नजदीकी सूत्र ने बताया कि असल में सलमान अपने परिवार से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और इस वजह से वो किसी और को उतना महत्व नहीं दे पाते।
इसके साथ ही आज कल सलमान फिल्म ‘दबंग’ की शूटिंग में बिजी हैं। और रानू मंडल भी म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया अपने प्रोजेक्ट में व्यस्त हे |
अगर आप ने यह पूरा ब्लॉग पड़ा हे | मुबारक हो आपको |
आप पागल बन चुके हे अगर आप भी अपने फ्रेंड को ऐसी तरह पागल बनना चाहते हे तो आप भी ऐसे अपने फेसबुक और whatsapp group में share कर सकते हे |
Note :- यह आर्टिकल सिर्फ मजाक मस्ती में बनाया गया हे जिसका किसी व्यक्ति विशेस से कोई लेना देना नहीं हे | रही बात सलमान की वो शादी ही नहीं करेंगे क्यों की उनकी उम्र अब जा चुकी हे उनके हाथ में मेहँदी लगाने के दिन गए अब वह सर में मेहँदी लगते हे | और रानू जी कि बात तो उनके लिए उन्ही की लाइन | Don’t touch me; I’m celebrity now.