Romantic Shayri In Hindi | रोमांटिक शायरी

Romantic Shayri In Hindi | रोमांटिक शायरी

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है
याद तो सब की आती है मगर
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

ख़ामोश रात में सितारे नई होते
उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नई होते
हम कभी ना करते याद आपको
अगर आप इतने प्यारे ना होते

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

Romantic Shayri In Hindi

और क्या देखने को बाक़ी है
आप से दिल लगा के देख लिया

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

उनकी यादो को प्यार करते है
लाखो जनम उन पर निसार करते है
अगर राह में मिले वो आपसे
तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

“जो पल पल जले वो रौशनी ”
“जो पल पल महके वो खुशबू ”
“जो पल पल धड़के वो दिल ”
“जो पल पल याद आये वो आप”

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

Hindi Shayari - ideologypanda.com

इस तरह अपनी आंखों में कैद किया है तुम्हें… कोई और नजर भर देखे भी तो अच्छा नहीं लगता!!

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

Tum Door Ho Magar Dil Me Ye Ehsas Hota Hai.
Koi Hai Jo Har Pal Dil Ke Pas Hota Hai.
Yaad To Sab Ki Aati Hai Magar.
Tumhari Yaad Ka Ehsas Hi Kuch Khas Hota Hai.

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में,
हम सोच के करते तो फिर मोहब्बत न करते।

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

सुनो कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जाएंगे, कभी हम नाराज हुए तो तुम झुक जाना!
तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमें कोई शक नहीं, तुम्हें कोई और देखे किसी को यह हक नहीं!

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

बाजार में,,, मोहब्बत का नाम क्या लिया तमाम दवाखाने बन्द हो गये..!!

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

जब मोहब्बत ही नहीं दरमियां, -हम रूठे क्या, – वो मनायें क्या,,

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

Learn Digital Marketing Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *