Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिन्दी में …

Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिन्दी में …

बेहतरीन लोग वो होते हैं
जो दर्द के सेहराओ मे बैठ कर भी
औरों को मोहब्बत का पैग़ाम देते हैं..!!
सुरमे कि तरह पीसा है हमे हालातों ने..!!
तब जाके चढ़े हैं लोगों कि निगाहों मे..!!

🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

ये शायरीयाँ कुछ और नहीं बेइंतहा इश्क है “
तड़प सनम की उठती है और दर्द लफ्जो में उतर आता है””
हिसाब-किताब हम से न पूछ अब, ऐ-ज़िन्दगी,
तूने सितम नही गिने, तो हम ने भी ज़ख्म नही गिने
क़सूर उनका नहीं, जो मुझसे दूरियाँ बना ली हैं,
रिवाज़ ही है ज़माने में, पढ़ी किताबें ना पढ़ने का..

🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

🥀घमंड न करना जिन्दगी मे
तकदीर बदलती रहती है
शीशा वही रहता है बस
तस्वीर बदलती रहती है

🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

दुसरो को सुनाने के लिए अपनी
 “आवाज” ऊँची मत करो बल्कि
अपना  व्यक्तित्व  इतना ऊँचा. बनाओ
 कि आपको सुनने के लिए  लोग. इंतज़ार करे।

🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

Read More:- Moral Stories For Kids in Hindi

🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

हवाओं की भी अपनी अजब सियासतें हैं साहब।
कहीं बुझी राख भड़का दे तो कहीं जलते चिराग बुझा दे

🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा !

🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

इंतज़ार है हमे आपके आने का,
वो नज़रे मिला के नज़रे चुराने का,
मत पूछ ए-सनम दिल का आलम क्या है,
इंतज़ारा है बस तुझमे सिमट जाने का.

🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

💞💞 Muskurate palko pe sanam chale aate hein,💞💞
💞💞 Aap kya jaano kahan se hamare ghum aate hain,💞💞
💞💞 Aaj bhi us mod par khade hain,💞💞
💞💞 Jaha kisi ne kaha tha ke theron hum abhi aate hain.💞💞

🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

ख़ामोशी मे जीने का लुत्फ़ वही उठा सकता है
जो फ़ना हो चूका हो, रूहानी इश्क मे..

🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

कतरा कतरा बिखरता क्यूँ है
वो मेरी रूह में उतरता क्यूँ है
मैं आइना तो नहीं हूँ उसका
वो मुझे देख के सँवरता क्यूँ है
मुझको पहचानता नहीं है अगर
देख कर साँस मुझे भरता क्यूँ है
उसके ही हाल से हुआ है ये हाल मेरा
फिर मेरे हाल से वो डरता क्यूँ है
घर मेरा छोड़ दिया था जिसने
मेरी गलियों से वो रोज़ गुज़रता क्यूँ है

🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

काश दिलो की भी तलाशी संभव होती ,
पता तो चलता किस के दिल मे कितने लोग आबाद है !!

🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

👰तू जो कहे करूँगा 👈
❤मेरे दिल का रिमोट तू📱
😎मेरे दिलदार बैंक का 📬
💕बेबी लाखो का नोट तू💵

Learn Digital Marketing Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *